Ghaziabad News: गाजियाबाद। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत पीपीपी मोड पर निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों द्वारा किए जाने वाले गर्भवती के अल्ट्रासाउंड का शुल्क शासन स्तर से बढ़ा दिया गया है। अभी तक यह शुल्क ₹300 प्रति गर्भवती थी जो बढ़ाकर 425 रुपये कर दी गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक की ओर से इस संबंध में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है। (Ghaziabad News) दरअसल इस अभियान से बहुत कम निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर वाले जुड़ रहे थे। वह लगातार शुल्क में वृद्धि के लिए मांग कर रहे थे। इस मांग को जायज मानते हुए शासन स्तर से बढ़ा दिया गया है।
Ghaziabad News: हर महीने लगाया जाता है शिविर
जिले में प्रतिमाह की 1916 और 24 तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती की जांच के लिए इस अभियान के तहत विशेष जांच शिविर लगाया जाता है। (Ghaziabad News) इस अभियान के तहत हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को भी चिन्हित करते हुए उनकी निगरानी बढ़ाने पर काम किया जाता है।
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशुल्क जांच मद में पीपीपी मोड पर ई-रूपी वाउचर के माध्यम से किये जा रहे अल्ट्रासाउंड की वर्तमान दर में परिवर्तन किया गया है। (Ghaziabad News) यह ई-रूपी वाउचर के माध्यम से पीएमएसएमए दिवसों पर गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड हेतु 300/- प्रति अल्ट्रासाउंड है।
अल्ट्रासाउंड की उक्त निर्धारित दर को परिवर्तित करते हुए रु0 425/- प्रति अल्ट्रासाउंड की दर कर दिया गया है। उक्त सूचना से सभी सूचीबद्ध निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को अवगत करा दिया गया है। विभाग इसका जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने में जुट गया है, जिससे सूचीबद्ध निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की संख्या में बढोत्तरी की जा सके।
महानिदेशक ने निर्देश दिए हैं कि उक्त परिवर्तित दर के अनुसार पीएमएसएमए दिवसों पर समस्त गर्भवती महिलाओं( गर्भावस्था के द्वितीय /तृतीय त्रैमास ) के अल्ट्रासाउंड के लिए वित्तीय नियमों का पालन करते हुए रुपये 425/- प्रति अल्ट्रासाउंड की दर से ई-रूपी वाउचर जारी कर, सूचीबद्ध निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के माध्यम से अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।