Govinda Met PM Modi: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल एक्टर फिलहाल किसी फिल्म में तो नजर नहीं आ रहे है लेकिन अब वे एक बार फिर एक्टिव राजनीति में उतरे हैं. जी हां गोविंदा शिवसेना में शामिल हुए हैं. इन सबके बीच गोविंदा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. (Govinda Met PM Modi) इसकी तस्वीर एक्टर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की है.
Govinda Met PM Modi: गोविंदा ने की पीएम मोदी से मुलाकात
गोविंदा ने मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पीएम संग अपनी मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है. फोटो में गोविंदा पीएम मोदी से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि अभिनेता ने मुंबई में चल रहे लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. (Govinda Met PM Modi) फोटो में प्रधानमंत्री मोदी से मिलते हुए गोविंदा सफेद कुर्ता पहने जंच रहे हैं जबकि पीएम मोदी क्रीम रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं.
![Govinda Met PM Modi: गोविंदा ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'ये सम्मान की बात है..' 1 image 285](https://india24x7livetv.com/wp-content/uploads/2024/05/image-285.jpeg)
इस तस्वीर को शेयर करते हुए गोविंदा ने कैप्शन में पीएम मोदी से हुई मुलाकात को सम्मान की बात बताया है. उन्होंने लिखा, “मुंबई में अभियान के दौरान भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी.
अमित शाह से भी की थी मुलाकात
बता दें कि प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले गोविंदा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. (Govinda Met PM Modi) अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अमित शाह संग अपनी मीटिंग की भी एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, “भारत के माननीय गृह मंत्री, आदरणीय अमित शाह जी से व्यक्तिगत रूप से मिलना एक सम्मान की बात थी.”
हाल ही में शिवसेना में शामिल हुए हैं गोविंदा
लोकसभा चुनाव 2024 में गोविंदा की राजनीति में वापसी हुई है. अभिनेता हाल ही में महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड के हवाले से उन्होंने कहा, “मैं 14 साल के लंबे ‘वनवास’ के बाद राजनीति में वापस आ गया हूं.” एक्टर ने कहा था, “शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से मुंबई ज्यादा सुंदर और विकसित दिख रही है. “
शिंदे ने भी गोविंदा का पार्टी में स्वागत किया और कहा, ”गोविंदा प्रगति के पक्षधर हैं. वह मोदी की विकास नीतियों से प्रभावित हैं. वह फिल्म उद्योग के कल्याण और प्रगति के लिए कुछ करना चाहते हैं. मुझे यकीन है कि वह सरकार और फिल्म उद्योग के बीच की कड़ी बनेंगे.”