Hapur News:-जनपद हापुड़ में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देने का मामला सामने आया है। बुलंदशहर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने रविवार रात करीब साढ़े दस बजे शराबी युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। नशे में धुत युवकों ने न सिर्फ राहगीरों से बदसलूकी की, बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी मारपीट कर दी और अपनी बाइक से टक्कर मारकर पुलिस की फैंटम बाइक गिरा दी।इस सनसनीखेज हंगामे के चलते बुलंदशहर रोड पर करीब आधे घंटे तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Hapur News: बीच सड़क पर बाइक लगाकर किया हंगामा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ युवक शराब के नशे में बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर हंगामा कर रहे थे। (Hapur News) आने-जाने वाले वाहन चालकों से अभद्रता की जा रही थी। स्थिति उस वक्त और बिगड़ गई, जब युवकों का वहां मौजूद दूसरे युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और झगड़ा सड़क के बीच पहुंच गया।
पुलिस पहुंची तो भड़क उठे शराबी युवक
जाम की सूचना पर जदीद चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवकों को समझाने का प्रयास किया। (Hapur News) लेकिन शराब के नशे में चूर युवक पुलिस से ही उलझ पड़े।चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि हंगामा कर रहे युवकों ने पुलिस से गाली-गलौज की, हाथापाई की और जानबूझकर अपनी बाइक से पुलिस की फैंटम बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सड़क पर गिर गई।
Also Read –Jalaun Crime News : जालौन में सहायक अध्यापक की गोली लगने से मौत, विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप
सड़क पर अफरा-तफरी, वाहनों की लंबी कतार
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बुलंदशहर रोड पूरी तरह जाम हो गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद युवक सड़क से हटने को तैयार नहीं थे।
30 मिनट बाद पहुंचा अतिरिक्त पुलिस बल, 3 दबोचे
सूचना मिलने के बाद कोतवाली नगर से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।पुलिस ने तीन युवकों को मौके से हिरासत में लिया, जबकि पांच अन्य युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।पकड़े गए युवक कोठीगेट क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। अत्यधिक नशे की आशंका के चलते तीनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
200 मीटर दूर पुलिस, फिर भी 30 मिनट की देरी
यह मामला इसलिए भी सवाल खड़े कर रहा है क्योंकि घटनास्थल सिटी थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद अतिरिक्त पुलिस बल को पहुंचने में करीब 30 मिनट लग गए।इस दौरान जदीद चौकी पुलिसकर्मियों के साथ लगातार बदसलूकी और हाथापाई होती रही। (Hapur News) यदि समय रहते फोर्स पहुंच जाती, तो सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होते।
Also Read –China: अरुणाचल प्रदेश पर अमेरिका ने ऐसी रिपोर्ट छापी, चीन को बुरा लग गया
कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल
बीच शहर में इस तरह का हंगामा और पुलिस से मारपीट की घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब फरार युवकों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है।














