Hardoi News : हरदोई में पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार का एक और मामला सामने आया है। इस बार माधौगंज कोतवाली के कोतवाल ध्रुव कुमार की ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऑडियो और वीडियो में कोतवाल किसी दुकानदार को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं।
ऑडियो में कोतवाल किसी पत्रकार से बात कर रहे हैं। बात होने के बाद कोतवाल किसी दुकानदार को गाली देते हुए उसको जूते पकड़ने के बात कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। 19 सेकंड के वायरल वीडियो में रिकॉर्डिंग करने को लेकर भी कोतवाल गाली देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। कोतवाल कह रहे हैं “करो रिकॉर्डिंग करो।”
Hardoi News : बैंक कर्मी के साथ मारपीट के लगे आरोप
बता दें कि कुछ दिन पूर्व शहर कोतवाली के एक सिपाही पर बैंक कर्मी के साथ मारपीट के आरोप लगे थे। हालांकि, इस मामले में अधिकारियों ने आरोपी सिपाही को लाइन हाज़िर कर दिया था। लेकिन, अभी जबरन अवैध वसूली के आरोपी सिपाही पर अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है। वही, कोतवाल की वायरल ऑडियो की जांच अब को सीओ को सौंप दी गई है। लखनऊ से आए अधिकारी लगातार पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर लोगों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश देते रहते हैं। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी भी पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हैं। लेकिन यह भरोसा उस समय उठ जाता है जब उन्हीं के महकमे के सिपाही से लेकर दरोगा और कोतवाल पर आरोप लगाते हैं।
Hardoi News : इस मामले में सख्त कार्रवाई
ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए।पुलिस विभाग को चाहिए कि वह इस मामले में सख्त कार्रवाई करे। पुलिसकर्मियों को लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने से रोका जाना चाहिए।