Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren News) मंगलवार को करीब 40 घंटे बाद रांची पहुंच गए हैं. वे अचानक दिल्ली से गायब हो गए थे. प्रवर्तन निदेशालय कथित जमीन धोखाधड़ी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत से पूछताछ करना चाहती है. ईडी अब तक 10 समन जारी कर चुकी है. चर्चा है कि ईडी, हेमंत की गिरफ्तारी कर सकती है.
इसी से बचने के लिए वो कानूनी रास्ते तलाश रहे हैं और अचानक गायब हो गए थे. वहीं, बीजेपी ने इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. यहां तक कि हेमंत के गुमशुदा के पोस्टर शेयर किए हैं और इनाम तक की घोषणा कर दी है.
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि हम मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. कोई भी व्यक्ति कानून के ऊपर नहीं है. राज्यपाल ने मुख्य सचिव और डीजीपी को भी तलब किया और जानकारी मांगी है. डीजीपी अजय कुमार सिंह, गृह सचिव और मुख्य सचिव मंगलवार को राजभवन पहुंचे.
Hemant Soren News: ‘हेमंत को गिरफ्तार कर सकती है ईडी’
जानकारी के मुताबिक, झारखंड के ताजा घटनाक्रम के बाद JMM गठबंधन सरकार मुश्किलों में है. गठबंधन के सभी विधायकों को रांची में रहने और राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है. सत्तारूढ़ गठबंधन को आशंका है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. झामुमो, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं.