Jaunpur News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बीती रात दो हत्या की घटनाओं से इलाका थर्रा गया। पहली घटना जलालपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दूसरी घटना महराजगंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक नशेड़ी युवक ने अपने ही चाचा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
Jaunpur News : जलालपुर में चिकित्सक की हत्या
जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार स्थित चौराहे पर सांई क्लीनिक के नाम से बच्चों का अस्पताल चलाने वाले चिकित्सक तिलकधारी सिंह पटेल उर्फ (टीडी सिंह पटेल) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की खबर मिलने के बाद थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्यारों की खोजबीन शुरू कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, चिकित्सक टीडी सिंह पटेल मंगलवार रात करीब 11 बजे अपने क्लीनिक से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने से चिकित्सक मौके पर ही ढेर हो गए।
Jaunpur News : महराजगंज में नशेड़ी युवक ने चाचा की हत्या
महराजगंज थाना क्षेत्र के उमरी कला गांव के पूर्व प्रधान जय प्रकाश शर्मा (65) का जमीनी विवाद काफी दिन से जमीदार शर्मा से चल रहा था। जमीदार शर्मा की मौत हो जाने के बाद उनके पुत्र सुनील शर्मा से यह विवाद चल रहा था। सुनील शर्मा नशेड़ी है। वह अपने पिता का अकेला पुत्र है। देर रात जब सुनील नशा करके घर आया और किसी बात को लेकर अपने चाचा जय प्रकाश शर्मा से बहस करने लगा तो जय प्रकाश शर्मा उसको डांटने लगे। उसी डांट से क्षुब्ध होकर सुनील जो उस समय अलाव के लिए लकड़ी काटने जा रहा था उसी कुल्हाड़ी से जय प्रकाश पर वार कर दिया। चोट लगने पर जय प्रकाश वहीं गिर गए।
आनन-फानन में परिजन उनको सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बदलापुर ले गए जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। जय प्रकाश के पुत्र राहुल शर्मा ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Jaunpur News : घटनाओं से इलाके में दहशत
दोनों घटनाओं से इलाके में दहशत फैल गई है। लोग घटनाओं की निंदा कर रहे हैं और पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।