Jharkhand: झारखंड के पलामू जिले में भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया। (Jharkhand) जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अखंड कीर्तन, संध्या भक्ति जागरण, विशाल जुलूस और भंडारे का आयोजन किया गया।
सदर प्रखंड के लहलहे पंचायत में पंसस प्रतिनिधि सुभाष तिवारी और त्रिपुरारी तिवारी की अगुवाई में मर्यादा पुरुषोत्तम राम भक्तों के द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया। (Jharkhand) जुलूस में भगवान श्री राम की भव्य झांकी के साथ-साथ कई अन्य झांकियां भी शामिल थीं। जुलूस के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
Jharkhand
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सतबरवा थाना प्रभारी अमित सोनी और आरएसएस के जिला कार्यवाह सत्येंद्र जी ने शिरकत की। पंसस प्रतिनिधि सुभाष तिवारी ने दोनों अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर जिले में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। (Jharkhand) श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम से देश और समाज में अमन, शांति और समृद्धि की कामना की।