Jharkhand: इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी ममता भुईयां ने उपायुक्त शशिरंजन के समक्ष नामांकन पर्चा भरा इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा पूरे हौसला और उमंग के साथ मैं पलामू की बेटी पलामू के लोगों के सपनों को साकार करने के लिए लालू प्रसाद यादव, (Jharkhand) तेजस्वी यादव के साथ साथ पूरे पलामू की जनमानस का आशीर्वाद लेकर उनके सपनों को साकार करने के लिए चुनावी मैदान में आई हूं।
Jharkhand
उन्होंने ने यह भी कहा एक बेटी हमेशा अपने मायके की भलाई ही चाहती है। (Jharkhand) और उन्होंने पूर्व सांसद बीडी राम पर तंज कसते हुए कहा दामाद हमेसा ससुराल की संपति को लूट खसोट बेंच कर अपना घर भरने का काम करता है। (Jharkhand) इसलिए आप सभी पलामू वासी अपनी बेटी को आशीर्वाद रूपी वोट दें ताकि मैं अपने मायके पलामू वासियों की भला कर सकूं। नामांकन में कई दिग्गज नेता भी हुए शामिल पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां, कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता , मिथलेश ठाकुर, सहित अन्य सभी प्रखंड के कद्दावर नेता भी हुए शामिल।