Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand News) गृह सचिव के पद पर वंदना दादेल को नियुक्त कर दिया गया है. बता दें, तीन नाम चुनाव आयोग को भेजे गए थे. जिसमें से गृह सचिव के लिए आयोग ने वंदना दादेल के नाम का चयन किया.
Jharkhand News: वर्तमान में कैबिनेट सचिव के पद पर है वंदना
गृह सचिव पद के लिए झारखंड सरकार ने चुनाव आयोग को 3 भेजे थे इनमें अबूबक्र सिद्दीकी, मनीष रंजन और वंदना दादेल के नाम शामिल थे. वहीं, चुनाव आयोग की सहमति के बाद अब राज्य सरकार ने वंदना दादेल को गृह सचिव पद की जिम्मेवारी दी है. वर्तमान में दादेल कैबिनेट सचिव के पद पर हैं. बता दें, इससे पहले भी वंदना दादेल गृह सचिव रह चुकी थी.
झारखंड सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आयोग ने दिया था आदेश
बता दें, बीते दिन 18 मार्च को चुनाव आयोग ने झारखंड सहित 6 राज्यों को हटाने का आदेश था जिसके बाद झारखंड के गृह सचिव के पद से अरवा राजकमल को हटा दिया गया था. अरवा राजकमल को उनके पद से हटाने को लेकर राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी की थी.
वंदना दादेल को झारखंड का नया गृह सचिव बनाया गया है। चुनाव आयोग की सहमति के बाद कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। वंदना दादेल वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव के साथ कैबिनेट सचिवालय एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव के भी प्रभार में हैं।
चुनाव आयोग ने सोमवार को झारखंड समेत छह राज्यों के गृह सचिव को पद से हटा दिया था। इसके बाद कार्मिक विभाग, झारखंड ने गृह सचिव पद के लिए वंदना दादेल, मनीष रंजन और अबू बकर सिद्दीकी का नाम आयोग को भेजा था। इनमें से वंदना दादेल को गृह सचिव बनाया गया है।
इंडिया 24*7 लाइव टीवी यह एक न्यूज़ वेब पोर्टल है, जिसके माध्यम से हम झारखंड के विकास में अपनी सहभागिता निभाने का काम करते हैं। हम मुख्य रूप से क्षेत्रीय समाचारों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। साथ ही साथ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों को भी कवर करते हैं। हमारा लक्ष्य लोगों को तेज और संक्षिप्त समाचार देना है।
रिपोर्ट- अनुज तिवारी