Jharkhand
झारखंड राज्य में पलामू जिले के सतबरवा में पतंजलि योग समिति एवम पतंजलि महिला योग समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर सतबरवा ट्रेनिंग स्कूल के प्रांगण में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित की गई इस कार्यक्रम में सतबरवा बाजार क्षेत्र के सभी गणमान्य महिला, पुरुष, बच्चे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। (Jharkhand) करें योग रहें निरोग की आवाज को बुलंद करते हुए अनुलोम- विलोम, बृक्षासन, वक्राशन सहित अन्य योग का योगाभ्यास कर लोगों को अपने आस पास क्षेत्र में संदेश देने का काम किया की योग एक ऐसा अभ्यास है जिसके माध्यम से योग के नियमित अभ्यास से शारीरिक लचीलापन, मांसपेशियों की मजबूती और मानसिक शांति प्राप्त होती है।