Kangana Ranaut Slap Incident: कंगना रनौत थप्पड़ कांड की पूरे देश में चर्चा है। CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर ने चंदीगढ़ एरयपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ मारा, जिसके बाद इस मैटर पर हाहाकार मच गया। कुलविंदर के कंगना को थप्पड़ मारने वाले इंसीडेंट पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है। किसी ने एक्ट्रेस और सांसद कंगना के सपोर्ट में अपनी बात रखी, तो किसी ने कुलविंदर के पक्ष में। फैंस के साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस घटना पर रिएक्ट किया है।
Kangana Ranaut Slap Incident: ‘हम में से कोई सुरक्षित नहीं’
कंगना के थप्पड़ कांड पर एक्स ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन से लेकर दिग्गज एक्टर अनुपम खेर तक ने अपनी बात रखी है। सीआईएसएफ कॉन्सटेबल की हरकत पर शबाना आजमी ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे #Kangana Ranaut से कोई लगाव नहीं है। (Kangana Ranaut Slap Incident) लेकिन मैं खुद को इस “थप्पड़” का जश्न मनाने वाले इस कोरस में शामिल नहीं कर सकती। अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेना शुरू कर दें, तो हम में से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता।’
इस घटना पर शेखर सुमन और अध्ययन सुमन ने भी अपना रिएक्शन दिया है। शेखर सुमन ने कहा, “वो गलत है, वो तो बहुत गलत है। ऐसा किसी ने साथ नहीं होना चाहिए। किसी को ऐसा करने का हक नहीं है। जो उस महिला कॉन्सटेबल ने किया, वो इल्लीगल है। इसके लिए उसे सजा मिलनी चाहिए। (Kangana Ranaut Slap Incident) मैं समझ सकता हूं कि उसके अंदर गुस्सा होगा, लेकिन जिस तरह से उसने उसे बाहर निकाला, वो गलत है। यही बात डीसेंट तरीके से भी कहा जा सकती थी। आप ऐसे ही किसी पर भी हाथ नहीं उठा सकते।”
शेखर के बगल में खड़े अध्ययन अपने पिता की बातों में सिर हिलाकर हामी भरते नजर आए।
कंगना रनौत को उनकी जीत पर सबसे पहले बधाई देने वाले अनुपम खेर ने भी घटना का विरोध किया है। (Kangana Ranaut Slap Incident) उन्होंने कहा, ”मुझे बड़ा अफसोस हुआ। एक महिला के साथ एक महिला के द्वारा जो अपनी पोजिशन का फायदा उठाकर इस तरह की हरकत की, बिलकुल गलत है।”
अनुपम खेर ने आगे कहा, ”इसकी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उनका कोई भी रोष है, मैं ये नहीं कह रहा कि इनका रोष नहीं हो सकता जिसने ऐसा किया, लेकिन ये अपने ओहदे का या पोजिशन का फायदा उठाकर नहीं करना चाहिए।”
राम गोपाल वर्मा ने कही ये बात
इस घटना की फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी निंदा की है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘जिस CISF कॉन्सटेबल ने #KanganaRanaut को थप्पड़ मारा, वो सिक्योरिटी पर्सन है। अपनी पोजिशन का फायदा उठाकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। अपनी हरकत को प्रोटेस्ट को लेकर किए गए कमेंट के नाम पर डिफेंड करना गलत है।’