Kannauj News : लोकसभा चुनाव को लेकर देश में हलचल तेज है। तमाम पार्टियां अपने-अपने हिस्से की तैयारियों में जुट गई हैं। दलों के स्टार प्रचारक अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज इंडिया गठबंधन के नेतागण आज जनसभा को संबोधित करने उत्तर प्रदेश के कन्नौज पहुंचे।
Kannauj News : 13 मई को वोटिंग
इंडिया गठबंधन की साझा जनता रैली को संबोधित करने आज कांग्रेस नेता राहुल गांंधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आप नेता संजय सिंह कन्नौज पहुंचे। अखिलेश यादव ने इत्र देकर राहुल गांधी का स्वागत किया। बता दें, इस बार लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं। यहां 13 मई को वोटिंग होनी है। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बड़ी हार होने जा रही है।
Kannauj News : सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर घेरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ये लोग स्कूल, अस्पताल, बिजली, सड़क नहीं बना सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी कहते थे गांव में कब्रिस्तान है, श्मशान भी होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में पीएम मोदी ने गांव-गांव को श्मशान बना दिया। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि इन लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल भेजा, सतेंद्र जैन को जेल भेजा, मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया। अरे पूरी जिंदगी जेल में रखो डरने वाले नहीं हैं।