Kapil Dev: टीम इंडिया इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है और अब टूर्नामेंट शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. लेकिन इस इवेंट के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव के साथ कुछ हादसा हो गया है. 2011 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने सोमवार को कुछ ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद बवाल हो गया. आखिर इसकी सच्चाई क्या है?
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सोमवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कपिल देव के मुंह पर पट्टी बांधकर और हाथ पीछे रखकर कोई उन्हें ले जा रहा है. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि कपिल देव को किडनैप किया जा रहा है. (Kapil Dev) गौतम ने कैप्शन में लिखा है कि क्या किसी और को ये वीडियो मिली है? उम्मीद है ये असली कपिल देव नहीं होंगे और कपिल पाजी बिल्कुल ठीक हैं.
गौतम गंभीर के इस ट्वीट के बाद वीडियो वायरल हुआ और कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि, सच्चाई ये है कि ये वीडियो किसी विज्ञापन की शूटिंग का लगता है, फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर यही लिखा कि ये एक ऐड की शूटिंग है और कपिल देव को कुछ नहीं हुआ है.
अगर क्रिकेट फोरम की बात करें तो टीम इंडिया अभी वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है, 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही शुरू हो रहा है. भारत अभी तक दो बार 1983, 2011 में वर्ल्ड कप जीत चुका है और अब तीसरी बार इतिहास रचने की कोशिश है. टीम इंडिया ने पिछले 10 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, ऐसे में एक कोशिश ये भी है कि आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया जाए.