Kushinagar News: 12वीं की एक छात्रा ने शनिवार (27 अप्रैल) को घर की छत की रेलिंग से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। (Kushinagar News) आरोप है कि गांव के ही कुछ युवकों द्वारा छात्रा के साथ अक्सर छेड़खानी की जाती थी, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। मृतक छात्रा हिरौली बाजार के ही बंसी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के 12वीं की छात्रा थी.वहीं पुलिस इस मामले में केस दर्ज जांच में जुट गई है.
Kushinagar News
लड़की के माता का कहना है कि मेरी बेटी के साथ गांव के ही दो ठाकुर के लड़के आए दिन स्कूल आते-जाते समय छेड़खानी करने के साथ-साथ मेरी लड़की के फोन पर बार-बार फोन करके परेशान करते थे. (Kushinagar News) उन लोगों के इस घिनौनी हरकत से मेरी बेटी काफी परेशान चल रही थी. जिसको लेकर हम लोगों द्वारा दो बार नंबर भी चेंज किया जा चुका था. उसके बाद भी वह छेड़खानी करते आ रहे थे ,साथ ही फोन करने का सिलसिला भी नहीं रुक रहा था जिसके बाद बीते 29 तारीख को लड़के के माता-पिता से शिकायत की गई. लेकिन अपने लड़कों को समझाने के बजाय मेरे ही घर आकर गाली- गलौज करने लगे और मारपीट करने पर उतारू हो गए.
मामले की सूचना मेरे द्वारा पुलिस को भी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस नाम पता लिखकर चली गई,लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई. फिलहाल लड़की के पिता द्वारा नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई हैं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई हैं, इस मामलें में अहिरौली थाना अध्यक्ष ने बताया कि नामजद रिपोर्ट मिली है. मामले की जांच की जा रही हैं. अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि यह मामला प्रेम का प्रतीक हो रहा है. इसमें परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज लिया गया है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बना दी गई.