Lakhimpur: लखीमपुर खीरी रविवार को जिले के चहमलपुर-नकहा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कुल पांच की मृत्यु हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। पांच घायल जिला चिकित्सालय ओयल में भर्ती है, जिनका चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा। वही गंभीर रूप से तीन घायलों को राजधानी लखनऊ के लिए रेफर किया गया।
Lakhimpur
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने दुर्घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अफसर ओयल स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से इमरजेंसी वार्ड में देखा। (Lakhimpur) चिकित्सकों से घायलों को दिए जा रहे मेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी लेकर समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि चहमलपुर-नकहा में हृदय विदारक दुर्घटना हुई है, जिसमें 05 लोगों की मृत्यु हो गई है। 08 लोग घायल हैं। सभी अधिकारियों को घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से सभी घायलों की हर संभव मदद की जा रही है।
घटना में गंभीर रूप से 03 घायलों को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत डीएम-एसपी ने जिला चिकित्सालय से एएलएस एंबुलेंस के जरिए लखनऊ भिजवाया। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन गौतम, उप जिलाधिकारी (सदर) श्रद्धा सिंह ने भी जिला अस्पताल में मुस्तैद रहकर मेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी ली, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) रमेश चंद्र तिवारी, नायब तहसीलदार अश्विनी सिंह सुनील कुमार, एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता, शहर कोतवाल अंबर सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस के अफसर मौजूद रहे।