Lakhimpur
लखीमपुर खीरी 16 जुलाई। “संभल कर चलिए, ये है शहर का ओवर ब्रिज” नामक शीर्षक से प्रकाशित खबर का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संज्ञान लेकर लोक निर्माण विभाग से इसकी रिपोर्ट तलब की।
डीएम के निर्देश मिलते ही लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया। (Lakhimpur) पीडब्लूडी निर्माण खंड-प्रथम अधिशासी अभियंता केके झा ने बताया कि वर्तमान में अत्याधिक वर्षा के कारण बिलरायां-पनवारी मार्ग के किमी 56 में पैच विकसित हो गये थे, जिसे तत्काल मरम्मत कराकर यातायात के लिए सुगम बना दिया गया है।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने लोगों से सड़क पर सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है। (Lakhimpur) उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सड़कों की मरम्मत का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, लेकिन बारिश के कारण कुछ समस्याएं हो सकती हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि यदि वे सड़क पर किसी भी गड्ढे या क्षतिग्रस्त सड़क का हिस्सा देखते हैं, तो वे तुरंत विभाग को सूचित करें।