Lakhimpur
लखीमपुर खीरी 09 अक्टूबर। गुरुवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में आयोजित “कन्या शक्ति वंदन कार्यक्रम” की प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। (Lakhimpur) कार्यक्रम को दिव्या और भव्य कराने की तैयारियों में जिला प्रशासन के अधिकारी पूरे मनोयोग से जुटे रहे।
बुधवार की देर शाम डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंची, जहां उन्होंने सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगने वाले पंडाल, वाहन पार्किंग, वीआईपी गैलरी, मंच सज्जा आदि का प्रबंध देखकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। (Lakhimpur) उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न जिम्मेदारियां का निर्वहन कर रहे अफसरो को पूरी निष्ठा के साथ सोपे गए दायित्वो का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया। (Lakhimpur) उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े एक-एक बिंदु पर गहन समीक्षा की और तैयारी परखी।
डीएम ने कहा कि पांच बालिकाओं पर एक शिक्षको की ड्यूटी लगी है। (Lakhimpur) यह शिक्षक बालिकाओं के अभिभावकों से मोबाइल नंबर के जरिए संपर्क में रहेंगे। कार्यक्रम के उपरांत कन्याओं को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने के उपरांत जिले पर रिपोर्ट भेजेंगे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। (Lakhimpur) निर्देश दिए की सभी 1100 कन्याओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। (Lakhimpur) इस दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार ने भी अफसरो को कार्यक्रम के बाबत जरूरी निर्देश दिए। बताते चलें कि इस कन्या शक्ति वंदन त्यों कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री महिला कल्याण प्रतिभा शुक्ला शिरकत करेंगी।