Lakhimpur Kheri: अयोध्या राम मंदिर में श्री राम की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कस्बे बेलरायां चौराहे से रेलवे स्टेशन सेभव्य शोभा यात्रा निकाली गई गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा पूरे बेलरायां, कुसाही,हरद्वाही होते हुए भ्रमण करने के बाद बेलरायां चौराहे पर समाप्त की गई (Lakhimpur Kheri) उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहा।
Lakhimpur Kheri
कस्बे के बेलरायां रेलवे स्टेशन से कस्बे के व्यापारियों के तत्वाधान में अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर निर्माण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में शोभा यात्रा निकाली गई (Lakhimpur Kheri) जिसमें राम भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने साथ भगवा ध्वज को लेकर शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम के उद्घोष के जय कारे लगाकर भ्रमण किया.
इस दौरान बेलरायां, कुसाही,हरद्वाही होते हुए चौराहे पर पहुंचकर रैली समाप्त की गई उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया (Lakhimpur Kheri) इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण वर्मा जिला पंचायत सदस्य चंद्र मोहनमंत्री तुषार लहरी व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता उदय वर्मा मयंक पटेल उज्जवल वर्मा सर्वेश शर्मा अमित किराना स्टोर कंचन वर्मा अजीत सोनी जयशंकर पांडे वैभव अग्रवाल शंभू जयसवाल इंद्रपाल संदीप वर्मा गुड्डन अग्रवाल शोभित सक्सैना कुन्नू अंकुर बबलू अग्रवाल राकेश वर्मा स्पर्श वर्मा वेद प्रकाश गुप्ता प्रमोद प्रधान अजय वर्मा डॉक्टर संजय वर्मा अमित वर्मा सूरज अशोक अतुल वर्मा कपिल वर्मा अयूब खान शराफत अली बल्लू एवं समस्त व्यापारी वह पूरा व्यापार मंडल व क्षेत्रवासी भारी संख्या में मौजूद रहे.
Comments 1