Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद विधायक समर्थकों ने युवक के साथ मारपीट की। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव किया। विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में बवाल के चलते पूर्व सभापति पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह और उनके साथियों ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा से मारपीट की है। विधायक योगेश वर्मा ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के दौरान भारी बवाल हो गया। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने सदर सीट से बीजेपी विधायक पर थप्पड़ बरसा दिए। जिला अधिवक्ता संघ की पत्नी बैंक अध्यक्ष पद की दावेदार हैं। विधायक की पिटाई पुलिस की मौजूदगी में हुई है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में सभापति का चुनाव होना है, जिसको लेकर बुधवार को डेलीगेट के लिए नामांकन दाखिल हो रहे थे।
Lakhimpur Kheri News : BJP विधायक को जड़ा थप्पड़
आरोप है कि विधायक का समर्थक पर्चा दाखिल करने के लिए बैंक पहुंचा तो पूर्व बैंक अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने उसका पर्चा फाड़ दिया और उसकी पिटाई की। इससे बखेड़ा खड़ा हो गया। सदर विधायक भी अपने समर्थकों के साथ बैंक पहुंचे। इसी दौरान सामने से आ रहे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने उन पर थप्पड़ बरसा दिए और जमकर पिटाई की और विधायक का कुर्ता भी फाड़ दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
भाजपा विधायक का आरोप है कि चुनाव में जमकर धांधली हो रही थी। विरोध करने पर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने उनकी पिटाई की है। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की पत्नी पुष्पा सिंह पहले अध्यक्ष रह चुकी हैं और अब वह दोबारा फिर जबरन अध्यक्ष बनना चाह रहीं हैं। इसको लेकर जो भी पर्चा दाखिल करने जाता है, उसका पर्चा फाड़ दिया जाता है। बवाल के बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।
Lakhimpur Kheri News : चिपकाने के बाद तुरंत फाड़ दी गई सूची
लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में 3 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई थी, जिसको कुछ देर बाद फाड़ दिया गया था। फिर 7 अक्टूबर को अनन्तिम मतदाता सूची में आपत्तियां दाखिल करने का दिन था और 8 अक्टूबर को 3:00 बजे तक आपत्तियां का निस्तारण होना था, लेकिन 3:00 बजे के बाद भी अंतिम मतदाता सूची सूची चस्पा नहीं की गई। चस्पा भी की गई तो उसके कुछ देर बाद ही उसको पानी से धुल कर फाड़ दिया गया। सदर विधायक ने जब इसका विरोध किया तो बैंक अधिकारियों ने दोबारा सूची चस्पा की।
Lakhimpur Kheri News : देर रात तक नहीं की गई थी चुनाव की तैयारी
आज 9 अक्टूबर को डेली गेट का नामांकन था, लेकिन 8 अक्टूबर की देर रात तक किसी प्रकार की कोई तैयारी नहीं की गई थी। इसकी पोल तब खुली जब सदर एसडीएम सीओ सिटी बैंक परिसर पहुंचे और अधिकारियों से प्रपत्र मांगे तो बैंक अधिकारी अवाक रह गए। अधिकारियों ने चुनाव स्थगन को लेकर उच्च स्तर पर वार्ता भी की थी।
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सभापति चुनाव को लेकर बीजेपी में गुटबाजी साफ दिख रही है। एक तरफ सदर विधायक का गुट है और दूसरी तरफ जिला अध्यक्ष सुनील सिंह और जिला अधिवक्ता अवधेश सिंह का गुट है। जिला अधिवक्ता अवधेश सिंह की पत्नी बीजेपी नेता पुष्पा सिंह सभापति की दावेदार हैं। हालांकि, अभी तक बीजेपी की तरफ से किसी को प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।