Lakhimpur
जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अफसरो संग केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न लाभार्थियों को सौगात दी। (Lakhimpur) प्रभारी मंत्री ने विधायक विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा की मौजूदगी में पीएम आवास योजना के पांच लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र, 05 लाभार्थियों को बाढ़ राहत किट, 05 लाभार्थियों को कुम्हारी कल्प चाक प्रदान की। (Lakhimpur) उन्होंने सैम श्रेणी के आदि कुपोषित 05 शिशु को दुलारते हुए सुपोषण किट (पोषण पोटली) वितरित की। कलेक्ट्रेट परिसर में 05 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल की सौगात दी।
इस अवसर पर मंत्री ने लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है और इसी दिशा में ये सभी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
समारोह में उपस्थित लाभार्थियों ने सरकार की इन योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया और मंत्री को शुभकामनाएं दीं।