Lok Sabha Chunav: मिर्जापुर 79 लोकसभा सीट पर चल रहे नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को एन,डी,ए, गठबंधन प्रत्याशी अपना दल यस य,स की अनुप्रिया पटेल,
वही इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ रमेश चंद्र बिंदंसहित कुल आठ लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, सपा प्रत्याशी डॉक्टर रमेश चंद्र बिदं अपने जुलूस के साथ लगभग 2:00 बजे कलेक्ट्रेट के पास पहुंचे जिसमें पूर्व मंत्री कल चौरसिया परवेज खान जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी चंद्रमा प्रसाद बिंदं आशीष बिद सहित हजारों कार्यकर्ता रहे, (Lok Sabha Chunav) वही अपना दल यश के प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल भी एक तरफ जुलूस के साथ पहुंची जिसमें राज्यसभा सदस्य राम सकल नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल 96 विधायक रिकी कोल आमने-सामने एनडीए गठबंधन व इंडिया गठबंधन जुलूस का नारेबाजी के साथ जोरदार टक्कर रहा.
Lok Sabha Chunav: रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को मिला टिकट
समाजवादी पार्टी ने आज दो सीटों पर प्रत्याशी उतारा है. (Lok Sabha Chunav) इसमें सपा ने मिर्जापुर से उसने टिकट संशोधित करते हुए रमेश बिंद को प्रत्याशी बनाया है रॉबर्ट्सगंज से उसने छोटेलाल खरवार को प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने मिर्जापुर की सीट अपना दल के खाते में दी है और यहां से सिटिंग सांसद और मंत्री अनुप्रिया पटेल यहां से नामांकन करने वाली हैं.