Lok Sabha Election 2024 : केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को अपने संसदीय वायनाड में रोड शो किया। वायनाड में दूसरे चरण 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर वायनाड से उम्मीदवार बनाया है। CPI ने इस सीट से एनी राजा को और भाजपा ने अपनी राज्य इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है।
Lok Sabha Election 2024 : राहुल गांधी ने किया रोड शो
Lok sabha Electio 2024 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में रोड शो किया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उनके रोड शो में देखी गई। राहुल गांधी इस बार भी कांग्रेस के टिकट पर वायनाड से चुनावी मैदान में हैं। वे लगातार लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं। राहुल गांधी ने 2019 का लोकसभा चुनाव यहां से लड़ा था और भारी मतों से जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे थे।
वहीं 2019 का लोकसभा चुनाव वे अमेठी से हार गए थे। अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी ने यहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था। इस बार राहुल गांधी ने अभी वायनाड से ही नामांकन भरा है। वहीं जानकारों का कहना है कि राहुल गांधी अमेठी से या तेलंगाना के किसी सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं।