Lok Sabha Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट से डॉक्टर विनोद कुमार बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है। विनोद बिंद मिर्जापुर की मझवां विधानसभा से निषाद पार्टी के विधायक हैं। वो अब भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पार्टी के द्वारा मौजूदा सांसद रमेश चंद का टिकट काट दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेफार्म एक्स पर टिकट के ऐलान की जानकारी दी गई। पार्टी ने एक्स पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 11वीं सूची में एक नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
Lok Sabha Election 2024 : बी़जेपी ने मौजूदा सांसद का काटा टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद का टिकट काट दिया है। 2019 में यहां बीजेपी से रमेश चंद ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा को हराया था।
Lok Sabha Election 2024: TMC से होगा BJP का मुकाबला
अगर बात भदोही लोकसभा सीट की करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से रमेश चंद को मैदान में उतारा था और उन्होंने सपा-बसपा के साझा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्र को 50,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। लेकिन इस बार सपा ने भदोही की सीट, PDA गठबंधन के तहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को दी है। टीएमसी ने इस सीट से ललितेश पति त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में भदोही में कड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिल सकता है। भदोही में छठवें चरण में 25 में को वोट डाले जाएंगे।