Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश की दो हाई प्रोफाइल सीटों रायबरेली और अमेठी पर सस्पेंस आज यानि मंगलवार को खत्म हो गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रियंका गांधी रायबरेली और राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगें। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि वह पूरे देश में सिर्फ पार्टी का प्रचार करेंगी। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि वह केवल वायनाड से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं।
वैसे पार्टी के इस फैसले ने भाजपा को हमला करने का बड़ा मौका दे दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हार की आशंका से कांग्रेस के बड़े नेता यूपी के सियासी रण से भाग गए। केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी भी इसे लेकर हमला बोलती रही हैं।
Lok Sabha Election 2024: पिछले चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को मिली थी हार
2019 के चुनावों में राहुल गांधी को अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव में हराया था. हालांकि वो वायनाड सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 5 सीटें हैं. 2022 के चुनाव में अमेठी और गौरीगंज से समाजवादी पार्टी अपने दो विधायक बनाने में कामयाब रही थी जबकि सलोन सीट पर बहुत ही मामूली वोटों से हार गई थी. बीजेपी अमेठी में अपने तीन विधायक बनाने में सफल रही थी.
Lok Sabha Election 2024 : सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने से रायबरेली सीट पर संशय
सोनिया गांधी ने 2019 में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा. वे 1999 में कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अमेठी से चुनाव लड़ी थीं और जीत हासिल की थी. उसके बाद 2004 में वो पहली बार रायबरेली से चुनाव लड़ीं और जीतीं. सोनिया गांधी कुल पांच बार सांसद चुनी गईं. रायबरेली के साथ दशकों के पारिवारिक संबंधों को छोड़कर जब सोनिया ने राज्यसभा जाने का फैसला किया तो वो काफी भावुक नजर आई थीं.