Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में बाकी बची लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए आज राजधानी दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद आज रात या कल बाकी बची सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा सकता है।
भाजपा को अभी उत्तर प्रदेश की बाकी बची 24 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम तय करने हैं और पार्टी के नेता इन सीटों के लिए एक-एक नाम पर काफी गंभीरता से मंथन कर रहे हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की पहली सूची में तो ज्यादा नाम नहीं कटे मगर दूसरी सूची में कई हैवीवेट सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं। चुनाव तारीखों का ऐलान के बाद अब प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने का काम तेज कर दिया गया है।
Lok Sabha Election 2024 : सांसदों की बैठक
24 सीटों पर BJP प्रत्याशियों के नाम पर आज चर्चा होगी. बीजेपी इस लोकसभा में ज़्यादा उम्र वाले और बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले सांसदों का टिकट काटने की तैयारी में है. कई सांसदों के टिकट कटने का संकट है. भाजपा नए चेहरों को मौका देने का मना बना रहा है.
Lok Sabha Election 2024 : यूपी की 80 में से 51 सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा
भाजपा की पहली लिस्ट में यूपी की 80 में से 51 सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई थी. साथ ही सहयोगी दलों को 5 सीटें दिए जाने पर भी सहमति है. बची हुई जिन 24 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची आनी बाकी है.