Lucknow Crime News : राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Lucknow Crime News : मचा कोहराम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, मृतक प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मौके पर मौजूद पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक प्रॉपर्टी डीलर गोसाईगंज के मलौली का रहने वाला बताया जा रहा है।
Lucknow Crime News : जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोसाईगंज मलौली निवासी प्रापर्टी डीलर आदित्य मिश्रा की शव सुशांत गोल्फ सिटी में खून से लथपथ ऑफिस में कुर्सी पर मिला, सामने पड़ी टेबल पर पिस्टल रखी हुई है। सूचना पर स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक फील्ड यूनिट बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करते हुए पिस्टल को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है। पुलिस आफिस में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को कब्जे में लेकर हत्या व आत्महत्या समेत सभी पहलुओं पर बरीकी छानबीन कर रही है।

पुसिस अधिकारियों का कहना है मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है कि यदि घटना के संदर्भ में कोई शिकायत मिलती है तो एफआईआर दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है, जल्द ही हत्या या फिर आत्महत्या के राज का खुलासा किया जाएगा।

Lucknow Crime News : आत्महत्या के कारण –

पुलिस अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी है। पुलिस मृतक के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। यह घटना लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलरों के लिए चिंता का विषय है। पुलिस को इस मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाना चाहिए। साथ ही, प्रॉपर्टी डीलरों की सुरक्षा के लिए भी उचित कदम उठाए जाने चाहिए.
Comments 2