Lucknow News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने की कथित घटना और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद तथा केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए महिला विरोधी बयानों के विरोध में समाजवादी महिला सभा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। (Lucknow News) इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
Lucknow News: महिलाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान
समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा किसी महिला के पहनावे के साथ इस तरह का व्यवहार न केवल महिला सम्मान के खिलाफ है, बल्कि देश के लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर भी आघात है। (Lucknow News) उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में लगातार महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले बयान और कृत्य सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार मौन साधे हुए है।
Also Read –India vs New Zealand: मध्यप्रदेश में तीसरा वनडे, छात्रों और दिव्यांग दर्शकों के लिए रियायती टिकटें
संजय निषाद और गिरिराज सिंह का बयान
महिला सभा की पदाधिकारियों ने कहा कि मंत्री संजय निषाद और गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए महिला विरोधी बयान समाज में नकारात्मक संदेश देते हैं और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब जनप्रतिनिधि ही इस तरह की भाषा और व्यवहार करेंगे, तो आम समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान कैसे सुनिश्चित होगा। (Lucknow News) प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने मांग की कि हिजाब खींचने की घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही महिला विरोधी बयान देने वाले मंत्रियों से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर कड़ा कानून लागू किया जाए।
आंदोलन को और तेज किया जा सकता है…
समाजवादी महिला सभा ने चेतावनी दी कि यदि महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की अनदेखी जारी रही, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं, जिन्होंने तख्तियां लेकर महिला सम्मान, समानता और संविधान की रक्षा के नारे लगाए।














