Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा स्थित आश्रयहीन कॉलोनी बसन्त कुंज योजना में शुक्रवार को पतंगबाजी के विवाद में आटो चालक फुरकान की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने फुरकान को जबरन पकड़कर आम्रपाली पुलिस चौकी ले गया, जहां उसे पीटा गया। पीटाई के बाद फुरकान की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को फुरकान अपने बच्चों के साथ घर के बाहर पतंग उड़ा रहा था। (Lucknow News) इसी दौरान उसके पड़ोसियों से पतंगबाजी को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पड़ोसियों ने फुरकान को पीटना शुरू कर दिया। फुरकान की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीच-बचाव किया, लेकिन तब तक फुरकान बुरी तरह से घायल हो चुका था।
पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फुरकान को आम्रपाली पुलिस चौकी ले गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने फुरकान को चौकी में भी पीटा। पीटाई के दौरान फुरकान ने पानी मांगा, लेकिन पुलिस ने उसे पानी नहीं दिया।
फुरकान की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (Lucknow News) फुरकान की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव घर के पास रखकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर फुरकान की हत्या का आरोप लगाया।
Lucknow News: प्रशासनिक अधिकारी बोले- मामले की जांच कराएंगे
म्रतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में उसने कहा है कि उसके पति की मौत पड़ोसियों की मारपीट और पुलिस की प्रताड़ना से हुई है।
मामले की जांच कर रहे एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि फुरकान बीमार था। उसने पुलिस को बताया था कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। पुलिस ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।