Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड लीडर योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, जो जितना राम विरोधी होगा वह उतना ही राष्ट्र विरोधी होगा। सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस का यह आचरण लगातार न केवल राम भक्तों का अपमान कर रहे हैं बल्कि हमारे सनातन राष्ट्र का भी अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस ने देश-दुनिया के अंदर भारत को अपमानित कराया है।
Lucknow News : CM योगी के निशाने पर विपक्षी पार्टियां

भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में महौल तैयार कर रहे हैं। सीएम योगी रोजना तीन से चार रैलियां और रोड शोक कर रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी के निशाने पर विपक्षी पार्टियां कांग्रेस, सपा ही मुख्यतौर पर रहती हैं।