Lucknow News: एकम सनातन भारत दल के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विंग कमांडर R मा पुष्कल द्विवेदी जी, प्रदेश मीडिया सलाहकार रवि दुबे जी, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा एकम सनातन भारत दल, और स्टेट ब्यूरो चीफ यूपी India 24*7 लाइव टीवी न्यूज वेदप्रकाश द्विवेदी जी ने कल मध्य रात्रि परम पूज्यनीय सगरा पीठाधीश्वर रुद्राक्षधारी,फलाहारी अभय चैतन्य शिव योगी संत शिरोमणि श्री श्री 1008 पूज्य मौनी महराज श्री के आमंत्रण पर धम्मौर स्थित कुंडधाम आश्रम पहुंचे।
Lucknow News: एकम सनातन भारत दल के इस कदम की सराहना की जा रही है।
जहां पर श्री राम लीला में अभिनय कर रहे पात्रों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5100 वा 501 कन्याओं का कल अष्टमी कन्या पूजन में उन्हें (Lucknow News) कन्याओं के पूजन हेतु दक्षिणा राशि वा उनके भोजन प्रसाद हेतु सहयोग समर्पित किया गया,और पूज्य महराज श्री को तथा वहां उपस्थित कलाकारों को अंगवस्त्र साल पहनाकर स्वागत किया, पूज्य महराज श्री द्वारा बतलाया गया की कुछ अलग समुदय के लडको द्वारा कार्यक्रम में आ रही बच्चियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया (Lucknow News) जिसके लिए 22 तारीख को जन्माष्टमी पूजन के दिवस 501 कन्याओं के पूजन हेतु मा पुलिस अधीक्षक महोदय जी सुल्तानपुर से मंच के माध्यम से सार्वजनिक रूप से उचित सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध,धम्मौर थाना क्षेत्र मार्ग से आश्रम तक करने का पूज्य महराज श्री द्वारा निवेदन भी किया गया,तत्पश्चात भोजन प्रसाद ग्रहण कर एकम सनातन भारत दल की यूपी डेलीगेशन अगले कार्यक्रमों के लिए प्रस्थान की, जय सनातन जय सिया राम जी की