Lucknow News : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही ने थाना प्रभारी (एसएचओ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला सिपाही ने वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। महिला सिपाही का आरोप है कि एसएचओ ने ड्यूटी के दौरान अभद्र टिप्पणी की, गंदी नीयत रखी और गलत हरकतें कीं। महिला सिपाही की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Lucknow News : महिला सिपाही ने लगाया आरोप
महिला सिपाही के अनुसार एसएचओ ने उसकी ड्यूटी अपनी हमराही के तौर पर लगा रखी है। सिपाही ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रभारी निरीक्षक उस पर गंदी नियत रखता है। साथ ही उसके बाद अभद्र व्यवहार और गलत हरकत भी करता है। जिससे वह काफी परेशान है। महिला सिपाही के मुताबिक जब वह प्रभारी निरीक्षक की हरकतों का विरोध करती है तो वह उसे बदनाम करने की धमकी देता है। प्रभारी निरीक्षक ने महिला सिपाही की चरित्र पर टिप्प्णी कर सामाजिक छवि धूमिल करने की भी धमकी दी है।
Lucknow News : पुलिस आयुक्त से की शिकायत
प्रभारी निरीक्षक के व्यवहार से आहत महिला सिपाही ने पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर से मामले की शिकायत की है। पुलिस आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लते हुए इसकी जांच विशाखा कमेटी प्रभारी डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी को सौंपी है। एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह के अनुसार महिला सिपाही द्वारा प्रभारी निरीक्षक पर लगाये गए आरोपों की जांच कराई जा रही है। दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।