Lucknow News: लखनऊ में एक मात्र तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मन्दिर में बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ जश्न मनाया जा रहा है जगह जगह मन्दिर, दुकान, मॉल आदि बहुत ही भव्या तरीके से सजाया गया है। खुशी से सभी राम भक्त नाच उठे हर किसी के चेहरे खिले हुए हैं चारों तरफ खुशियां ही खुशियां नजर आ रही हैं रंग बिरंगी आतिशबाजी की जा रही है । जगह-जगह पर भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।
Lucknow News
भजन, कीर्तन, का अयोजन किया गया देखने सुनने के लिए भक्तगण भजन में लीन हो गए। (Lucknow News ) मानो पूरी दुनिया राम मय ही हो गई है. चारों तरफ जय श्री राम जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं.
आखिर होगी क्यों नहीं भगवान श्री राम 500 वर्षों बाद विराजमान हुए हैं अपने धाम तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी जी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने पर हम सपरिवार मुख्यमंत्री योगी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते है और कहा प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा आज पूरे विश्व के लिए गौरवशाली का दिन है.(Lucknow News ) आज भारत के साथ पूरा विश्व मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्श और राम राज्य को पुनः स्थापित करने की दिशा में एक नया अध्याय लिखा जा रहा।
मन्दिर में दूर दूर से आए सभी भक्त भंडारे एवम भजन कीर्तन के साथ जश्न मनाया तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी जी और भक्त कृष्ण कुमार मौर्य (सरल), अजय कुमार, योगेश गौतम, सौरभ गौतम, रूपेंद्र कुमार, सुधाकर मौर्य, कोटेदार बंटी आदि ने अपना अपना श्रम दान किया और नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने भी मन्दिर की सफ़ाई में श्रम दान किया सभी ने जोर शोर से राम का नारा लगाया