Lucknow News : यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। परिवहन मंत्री द्वारा दिए आदेश में कहा कि महाकुंभ अवधि में सभी जिलों में प्रयागराज के लिए बसों का संचालन किया जाए। इसके अलावा बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार कराया जाए।
Mahakumbh 2025 : परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए कि परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी बसों एवं बस स्टेशनों पर साफ सफाई बेहतर रखी जाए। जिससे कि यात्रियों को यात्रा के अच्छे अनुभव मिल सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी चालकों और परिचालकों की ट्रेनिंग कराई जाए। जिससे कि वह यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार रखें। चालक और परिचालक मादक द्रव्य का सेवन कर गाड़ी ना चलाएं। और ब्रेथ एनलाइजर से इसकी नियमित जांच करें। परिवहन निगम के साथ साथ प्राइवेट बस ड्राइवरों के स्वास्थ्य की जांच की जाए, जिससे दुर्घटना रोका जा सकें।

Prayagraj Mahakumbh : बस अड्डों और पार्किंग के जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं
दयाशंकर सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी बस अड्डों पर पेय जल एवं अलाव की व्यवस्था हो। बस अड्डों एवं पार्किंग के जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को महाकुंभ के दौरान अपनी ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिए हैं। अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रयागराज में यात्रियों को बस अड्डे पर ठहरने की भी व्यवस्था की जाए।