Lucknow: लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। STF ने अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में लखनऊ निवासी अनमोल और अवधेश तथा सीतापुर निवासी खगेश्वर शामिल हैं।

STF टीम ने इन्हें बुद्धेश्वर चौराहा से मोहान रोड पर, थाना काकोरी क्षेत्र, जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया। (Lucknow News) पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 5,87,880 एमएल ऑक्सीटोसिन बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो लखनऊ और आसपास के जिलों में अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की आपूर्ति करता है। (Lucknow News) यह लोग बिहार राज्य से हाई डेनिसिटी के आक्सीटोसीन इन्जेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर बताकर मंगाते है, जिसे आवश्यकतानुसार अपने हिसाब से अलग अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आस-प के जनपदों में करते है इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दुध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय से अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है।
Also Read –Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद ने निशाने पर आईं खुशी मुखर्जी, इशारों में उड़ाया मजाक
STF के अनुसार, इस गिरोह को बिहार से सप्लाई देने वाले मुख्य तस्कर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।