Maa Kali Movie: बंगाल से लेकर बॉलीवुड (Maa Kali Movie) व टॉलीवुड के बड़े पर्दे पर जल्द ही बंगाल की एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म है। 16 अगस्त, 1946 की दर्दनाक घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘मां काली का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म बंगाल की एक फैमिली (Ghosh family disappearance) की कहानी है, जिसे सांप्रदायिक हिंसा काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। जानिए फिल्म माँ काली से जुड़े अपडेट के बारे में
Maa Kali Movie: बंगाली फिल्म माँ काली का जारी हुआ पोस्टर
बंगाली फिल्म माँ काली जिसमें 16 अगस्त 1946 में घोष फैमिली के साथ हुई दर्दनाक घटनाओं को दर्शाया जाएगा। इस फिल्म का पोस्टर कल फिल्म के निर्देशको द्वारा जारी कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर में घोष फैमिली का फोटो दिखाया गया है। जो कि 16 अगस्त 1946 को गायब हो गई थी। फिल्म का पोस्टर एक न्यूज आर्टिकल की फोटो लग रहा है। जोकि 16 अगस्त 1946 में छपा था।
फिल्म माँ काली को डायरेक्ट Vijay Yelakanti ने किया है। तो वहीं इस फिल्म को को-प्रोड्यूस Vivek Kuchibotla ने किया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में अभिषेक सिंह व राइमा सेन नजर आएंगे।फिल्म माँ काली जिसमें आईएएस अभिषेक सिंह व राइमा सेन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सूत्रों कि माने तो ये फिल्म 2024 के अंत में या 2025 की शुरूआत में रिलीज होगी। लेकिन फिल्म के मेकर्स ने अभी तक फिल्म के रिलीज को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।
Comments 2