Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले से भाजपा पार्षद और अध्यक्ष में जुबानी जंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. पार्षद ने गणतंत्र दिवस पर भरे मंच से अध्यक्ष की द्वारा किए गए विकास कार्याें की पोल खोल दी. जिस पर अध्यक्ष भड़क उठीं. यह पूरा मामला जिले के बकहो नगर परिषद का है.
दरअसल, गणतंत्र दिवस पर भरे मंच से वार्ड नंबर-4 की पार्षद रेखा मेंहद्र सिंह ने अध्यक्ष मौसमी केवट के विकास कार्यों की गलतियां गिनानी शुरू की तो वह भड़क गई. पार्षद ने कहा कि डमरीकरण ऐसे सड़कों का किया है, जो कि पहले से ही डमरीकरण है. मैं जतना के लिए हमेशा खड़ी हूं और आज भी जनता के लिए लड़ूंगी.
Madhya Pradesh: पार्षद ने कहा कि जो रोड बनने वाला था
पार्षद ने कहा कि जो रोड बनने वाला था, वह भी अभी तक नहीं बना है. नगर परिषद कार्यालय पर शिकायत आने पर पार्षद के ऊपर भार दे दिया जाता है. जब यहां से कुछ नहीं हो रहा है तो पार्षद क्या जानें. इस दौरान कुछ लोग उनका समर्थन भी करते दिखे. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष नहीं भी पार्षद के बातों को कटाक्ष करते नजर आई.
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के कई नेता इस मामले में पार्षद का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्षद ने सही बात कही है. नगर परिषद में विकास कार्यों की गुणवत्ता बहुत खराब है. इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष को सफाई देनी चाहिए.