Madhya Pradesh: शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी नगर के वार्ड क्रमांक 26 में विराजमान एक ऐसा मंदिर जो की कई वर्ष पूर्व बताई जा रही। यह हनुमान जी का एक ऐसा प्राचीन मंदिर है जहा लोगो ने बताया की हर मनोकामना यहां पूरी होती है। वही वर्षों पुराने इस मंदिर के जीर्णोद्धार का जिम्मा स्थानीय निवासी उठा रहे हैं. (Madhya Pradesh) और मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य कर रहे हैं आपको बता दें यह श्री राम और हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर है जहां वर्षों पुरानी मूर्ति भगवान की उस मूर्ति को हटाकर वहां रामचंद्र जी की नई मूर्ति विराजमान की जाएगी जिसे राजस्थान से लाया जाएगा।
Madhya Pradesh
एक ओर जहां पूरा देश 22 जनवरी को भगवामय हो उठा अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहा था। उसी उपलक्ष में इस मंदिर में भंडारे का कार्यक्रम रखा गया था जहां हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंचे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर बहुत प्राचीन है और यहां हर मनोकामना पूरी होती है। उन्होंने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार से स्थानीय लोगों में खुशी है।
मंदिर के जीर्णोद्धार से क्षेत्र में धार्मिक माहौल का निर्माण हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के जीर्णोद्धार से क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।