Maharashtra Ambarnath Bridge Accident: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां बीते दिन शुक्रवार रात करीब 7 बजे एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए। यह हादसा अंबरनाथ पुल पर हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब चलती कार के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आया। दर्द और बेचैनी के बीच ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार तेज रफ्तार में सामने चल रहे वाहनों से टकराती चली गई। कुछ ही सेकंड में कार ने पुल पर खड़े व गुजर रहे कई दोपहिया वाहनों को रौंद दिया। (Maharashtra Ambarnath Bridge Accident) टक्कर की रफ्तार इतनी जबरदस्त थी कि कार खुद भी पलट गई। कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
Maharashtra Ambarnath Bridge Accident: बाइक सवार पुल से नीचे जा गिरा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की टक्कर से एक बाइक सवार व्यक्ति कई फीट हवा में उछलकर सीधे पुल के नीचे सड़क पर जा गिरा। (Maharashtra Ambarnath Bridge Accident) यह दृश्य इतना डरावना था कि वहां मौजूद लोग कुछ पलों तक सन्न रह गए। हादसे में शामिल दोपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, कई तो पहचान में भी नहीं आ रहे थे।
शिवसेना नेता के परिवार की थी कार
हादसे के बाद एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। जिस कार से यह हादसा हुआ, वह अंबरनाथ के शिवसेना (शिंदे गुट) नेता प्रमोद चौबे के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के समय उनकी पत्नी सुमन चौबे भी कार में मौजूद थीं। (Maharashtra Ambarnath Bridge Accident) सुमन आगामी नगर परिषद चुनाव लड़ रही हैं और इसी के प्रचार के लिए बुआपाड़ा जा रही थीं। हादसे में उन्हें भी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी जान को फिलहाल खतरा नहीं बताया गया है।
Also Read –USA Christmas shooting: दहल उठा अमेरिका! नॉर्थ कैरोलिना में गोलीबारी का कहर, कई की मौत की आशंका
पुलिस की शुरुआती जांच
अंबरनाथ के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) शैलेश काले ने बताया कि कार चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और कार 4–5 दोपहिया वाहनों से टकराकर पलट गई। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा, “दुर्घटना में कार चालक समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।” पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ड्राइवर को आया हार्ट अटैक किस वजह से हुआ और क्या वाहन की गति भी हादसे में अहम कारण थी।















