Maharashtra News : महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप अपना माथा पीट लेंगे। दरअसल, पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में सप्लाई किए गए समोसे में आलू की जगह कंडोम, गुटखा और पत्थर पाए गये हैं। मामले में कंपनी की तरफ से समोसा विक्रेता की इस घिनौनी हरकत के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Maharashtra News : समोसे में आलू की जगह डाले कंडोम
पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस युवक रहीम शेख को कंपनी ने टेंडर दिया था, वो खत्म कर दिया और यह टेंडर किसी और को दे दिया गया। जिसके कारण युवक नाराज चल रहा था, उसने बदला लेने के लिए अपनी दुकान से दो करीगरों को कंपनी द्वारा टेंडर दिए गए युवक की दुकान पर नौकरी दिलवा दी। इन्ही दोनों कारीगरों ने समोसे में आलू की जगह कंडोम, गुटखा और पत्थर के टुकड़े डाल दिये।
Maharashtra News : पांच लोगो के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुणे के चिंचवाड़ इलाके में प्रमुख ऑटो कंपनी की कैंटीन में कर्मचारियों को परोसे गए समोसों में कंडोम, पत्थर और गुटखा निकला है। पुलिस ने आगे बताया कि समोसों में यह मिलावट जान बूझकर की गई है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रहे हैं। पांच आरोपियों में एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ में इस बात खुलासा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने कहा जिन कारीगरों ने यह काम किया है, उनकी पहचान रहीम शेख, अजहर शेख, मजहर शेख, फिरोज शेख और विक्की शेख के रूप में हुई है।

Maharashtra News : आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद इस कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया गया था और दूसरी कंपनी मनोहर एंटरप्राइजेज को ठेका दे दिया गया था। रहीम शेख दूसरी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट देने से भड़क गया, उसने इसके बाद एक साजिश रची ताकि कंपनी के मालिक से बदला लिया जा सके। उसने अपने दो कर्मचारियों को मनोहर एंटरप्राइजेज के कैंटीन में भर्ती करवा दिया।

इन कर्मचारियों फिरोज शेख और विक्की शेख ने कंडोम, तंबाकू और पत्थर वाले समोसे तैयार किए। वहीं जब कंपनी के कर्मचारियों ने समोसे खोलकर देखे, तो उनमें आपत्तिजनक चीजें मिलीं। इसके बाद शिकायत दर्ज करवाई गई। इस मामले में फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।
Comments 1