Sitapur News: जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद ब्लाक रामपुर मथुरा कि ग्राम पंचायत कोदौरा विधान सभा महमूदाबाद के कोदौरा गांव कि समस्याओं का लगा अंबार पूरा मामला आपको बताते चले 15 दिनों से समस्याओं से जूझ रहे थे ग्रामीण फिर समस्याओं की नही हुई सुनवाई
आशीष कुमार गांव के भाजपा कार्यकर्ता जिन्होंने आवाज उठाई गरीबों की जो की कई दिनों से पानी भरा होने से ग्रामीण हो रहे परेशान आशीष कुमार का कहना है गांव में समस्या देखी नही गई तभी हमने वीडियो बनाकर कई लोगो को भेजा इन सभी लोगो की समस्या का समाधान होना चाहिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरवन सिंह कभी चुनाव जीतने के बाद इस तरफ देखने तक नही आए जब ओट लेना होता है.(Sitapur News) तब आते है दादा बाबा कह कर चुनाव जीत जाते है फिर हम सब किसी भी हालत में रहे पर कोई सुनने वाला नहीं है
कौशल किशोर , शिवदयाल,संतोष मिश्रा,रानू अवस्थी ,अखिलेश तिवारी ,देवा राम चौबे ,पावन कुमार ,हरिशंकर , सरवन कुमार ,विनीत तिवारी ,ओम प्रकाश,बाला प्रसाद , रज्जन तिवारी ,आदि 20 घर ऐसे है जिन लोगो के घरों तक जाने का रास्ता नहीं है ग्रामीणों ने कई बार लिखित शिकायत कि पर कोई नही आया हाल चाल लेने नही आया विकाश खण्ड अधिकारी रामपुर मथुरा को अवगत कराया पर कोई ध्यान नही दिया ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग परेशान हैं छोटे छोटे बच्चो को स्कूल जाने में समस्या होती है अगर इम्रजेंशी कोई दिक्कत हो जाए तो घर से निकलने का रास्ता नहीं है ग्रामीणों की समस्या को गांव के भाजपा कार्यकर्ता आशीष कुमार ने वीडियो बनाकर लोगो को अवगत कराया फिर जानकारी के अनुसार मीडिया कर्मी ने मौके पर जाकर देखा तो मीडिया से ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा सुनाया पर मौके पर ही मीडिया कर्मियों ने विधानसभा महमूदाबाद कि विधायक अशा मौर्या को जानकारी दी तो बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी पर अब जानकारी मिली है तो महमूदाबाद एसडीएम को अवगत कराकर समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाएगा ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकालने का किसी तरफ रास्ता नहीं किसी तरफ बस चुनाव के समय सब देखने आते हैं पर लौट कर दुबारा देखने नही आते हैं हम सब कब तक इस पानी में डूबते रहेंगे कई लोग तो घर छोड़कर गांव में दूसरी जगहों पर रह रहे हैं 15 दिनों से इसी गंदे पानी में रह रहे है संतोष के घर के सामने जो खड़ंजा बना है अब वह तालाब बन गया है घुट्टने से ऊपर पानी भरा है पानी निकालने का कोई रास्ता बनाया जाय जिससे हम सभी ग्रामीणों को समस्याओं से निजात मिले 15 दिन पहले लगातार पानी बरसने कई घर डूब गए थे तभी से यहां पानी भरा है कोई देखने तक नही आया है.