Meerut News: नववर्ष 2026 के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाए रखने के लिए मेरठ परिक्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने, अवैध पार्टियों के आयोजन और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही को कदापि क्षम्य नहीं माना जाएगा।
डीआईजी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परिक्षेत्र के सभी थानों को नववर्ष के लिए ड्यूटी चार्ट तैयार करने और पर्याप्त संख्या में नाइट ड्यूटी लगाने के आदेश दिए गए हैं। प्रमुख स्थानों पर राजपत्रित अधिकारी स्वयं भ्रमण करेंगे और किसी भी तरह की नई परंपरा डालने की अनुमति नहीं होगी। (Meerut News) बिना लाइसेंस पार्टी आयोजित करने पर पूरी तरह रोक रहेगी, ताकि शराब के दुरुपयोग से होने वाली झगड़े, मारपीट और फायरिंग जैसी घटनाओं को रोका जा सके।उन्होंने कहा कि क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि चौकी स्तर पर किसी भी प्रकार की सांठगांठ कर अनधिकृत पार्टियों की अनुमति न दी जाए। जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों की प्रकृति और स्तर की समीक्षा के बाद ही अनुमति दी जाएगी। आबकारी विभाग से प्राप्त लाइसेंसधारकों की सूची के आधार पर ही शराब की बिक्री होगी, सूची से बाहर कहीं भी शराब की बिक्री, भंडारण या वितरण नहीं होने दिया जाएगा।
Also Read –Lucknow News: नीतीश कुमार से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक पर आरोप! लखनऊ में फूटा समाजवादी महिला आक्रोश
सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म की 24×7 मॉनिटरिंग की जाएगी। अफवाह फैलाने, भड़काऊ पोस्ट डालने या अवैध पार्टी के प्रचार व लाइव प्रसारण पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। (Meerut News) यातायात व्यवस्था को लेकर भी सख्त कदम उठाए गए हैं। यातायात पुलिस अलग से ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार करेगी। प्रमुख मार्गों, चौराहों, तिराहों और पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। नववर्ष की रात सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
Also Read –China: अरुणाचल प्रदेश पर अमेरिका ने ऐसी रिपोर्ट छापी, चीन को बुरा लग गया
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्यक्रम स्थलों और मार्गों पर महिला पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाएगी। (Meerut News) होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, फार्महाउस, मैरिज हॉल और पंडालों की अग्रिम जांच कर क्षमता से अधिक भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी। साथ ही अग्नि सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा मानकों की जांच पहले ही सुनिश्चित कराई जाएगी।डीआईजी नैथानी ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई होगी। (Meerut News) उन्होंने दो टूक कहा कि नववर्ष के नाम पर किसी भी प्रकार की अराजकता या कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।













