Model Divya Pahuja: इन दिनों हरियाणा के गुरुग्राम में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा (Model Divya Pahuja) की हत्या के मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, दिव्या की 3 जनवरी 2024 को देर रात एक होटल में हत्या कर दी गई। दिव्या पाहुजा पहले गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थी, जिसका साल 2016 में एनकाउंटर कर दिया गया था और अब संदीप की मौत के 8 साल बाद दिव्या का भी मर्डर कर दिया गया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला?
Model Divya Pahuja: क्यों हुई दिव्या पाहुजा की हत्या
दरअसल, दिव्या पाहुजा और आरोपी अभिजीत सिंह की दोस्ती थी। दो जनवरी को होटल सिटी पॉइंट में आरोपी अभिजीत सिंह, दिव्या पाहुजा के साथ आया था। वह दिव्या के फोन से अपनी अश्लील फोटो डिलीट कराना चाहता था, लेकिन दिव्या ने फोन का पासवर्ड नहीं बताया। इन तस्वीरों के जरिए दिव्या अभिजीत को ब्लैकमेल कर रही थी और अक्सर उससे पैसे लेती थी।
गुस्से में आकर आरोपी अभिजीत ने दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में होटल में साफ-सफाई तथा रिसेप्शन का काम करने वाले हेमराज और ओम प्रकाश के साथ मिलकर दिव्या के शव को बीएमडब्ल्यू कार में रखवाया। इसके बाद आरोपी अभिजीत ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाया और शव ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार उन्हें दे दी। फिलहाल, पुलिस लाश को लेकर फरार होने वालों की तलाश में जुटी है।