Akhilesh Yadav MP Visit: उत्तर प्रदेश (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने छतरपुर (Chhatarpur) में राजनगर विधानसभा (Rajnagar Assembly Constituency) चुनाव क्षेत्र में आदिवासी (Tribal) समुदाय के लोगों के साथ भोजन किया. इसके बाद अखिलेश यादव ने चुनाव पर बोलते हुए कहा कि अभी वक्त है लेकिन सरकार अधिकारियों को भेजे और सभी सरकारी योजनाओं को लागू करे. हम एमपी में स्थिति का जायजा लेने आए हैं. अगर आप गठबंधन में आए हैं तो आपको स्थिति का जायजा लेना होगा कि प्रत्याशी जीतने में सक्षम है कि नहीं और अगर गठबंधन से लड़ें तो बीजेपी को हरा पाएंगे या नहीं.
वहीं सपा मुखिया ने एमपी के खुजराहो में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “कह रहे हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट है, अगर सबसे बड़ा प्लांट है तो बिजली क्यूं नहीं मिल रही गरीबों को? किसान की आय दोगुनी की बात की. मैं जानता हूं यूपी में ये किसानों को कीमत नहीं दे पाए और यहां भी आय दोगुनी नहीं दे पाए. (Akhilesh Yadav MP Visit) बीजेपी ने बड़े उद्योपतियों को लाइसेंस देकर गेहूं खरीदवा दिया.”
अखिलेश यादव ने आगे कहा, “हर वर्ग के लोग आज दु:खी हैं. मध्य प्रदेश में परिवर्तन होना तय है. इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी के लोग साथ हैं. मुझे उम्मीद है समाजवादी पार्टी पूरी जिम्मेदारी से और अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को लेकर चुनाव लड़ेगी. पहले से ज्यादा सीटें सपा जीतने जा रही हैं.”
उज्जैन रेप केस पर क्या बोले सपा अध्यक्ष?
इसके अलावा उज्जैन में हुई नाबालिग के साथ रेप की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा, “12 साल की बेटी के साथ जो घटना हुई वह दर्दनाक है. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि इन्होंने पिछले 20 सालों में माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए क्या किया. इन्होंने कुछ काम नहीं किया इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के आंकड़े बताते हैं कि महिलाएं (इन राज्यों में) असुरक्षित हैं.”