Nana Patekar Reaction: बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “जर्नी” की शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नाना पाटेकर एक फैन को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना पर नाना पाटेकर ने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है।
नाना पाटेकर ने कहा कि पूरी घटना उनकी फिल्म “जर्नी” के एक सीन का हिस्सा थी। (Nana Patekar Reaction) इस सीन में एक शख्स नाना पाटेकर से “ऐ बुढऊ टोपी बेचनी है क्या?” कहता है और फिर नाना पाटेकर उसे मारकर भगा देते हैं।
Nana Patekar Reaction: नाना पाटेकर ने दी सफाई
नाना पाटेकर ने कहा कि जब ये घटना हुई उस दौरान इसी सीन की रिहर्सल चल रही थी। (Nana Patekar Reaction) तभी एक अनजान शख्स उनके पास आया, जिसे नाना पाटेकर ने शूटिंग में शामिल बंदा समझकर मार दिया और वहां से भगा दिया। लेकिन तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।
नाना पाटेकर ने कहा कि जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, तो वो और शूटिंग का क्रू उस शख्स को ढूंढने लगा, लेकिन तब तक वो लड़का वहां से जा चुका था। नाना पाटेकर ने कहा कि वो कभी इस तरह से हरकत नहीं करते हैं, किसी पर हाथ नहीं उठाते हैं और लोगों से बहुत प्यार करते हैं।
नाना पाटेकर ने अनजाने में हुई अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर वो शख्स उन्हें मिल जाए, तो वो उसके सामने भी माफी मांगने के लिए तैयार हैं।
नाना पाटेकर ने कहा कि बनारस के घाट पर भीड़ होने के बावजूद शूटिंग के दौरान तमाम लोगों से उन्हें काफी सहयोग मिल रहा है और उन्हें स्थानीय लोगों से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है।