
संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी वर्ल्डवाइड सेंसेशन बन चुकी है। पूरी दुनिया में फैंस इसके डायलॉग्स, एक्टर्स और उनके किरदारों की चर्चा है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा,मनीषा कोइराला,अदिति राव हैदरी,संजीदा शेख और ऋचा चड्ढा जैसे सितारे नजर आए। वहीं फिल्म से शर्मिन सहगल का डायलॉग “एक बार देख लीजिये” काफी ज्यादा वायरल हुआ।
एक्सप्रेशन देख छूट जाएगी हंसी

कई सोशल मीडिया यूजर्स और सेलेब्रिटीज को सीरीज का ये सीन अपनी स्टाइल में दोहराते और रिक्रिएट करते देखा गया। इस लिस्ट में अब एक और नाम शामिल हो गया है वो है पंजाबी स्टार्स दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा का। दिलजीत और नीरू जल्द ही अपकमिंग पंजाबी फिल्म जट्ट और जूलियट 3 में नजर आने वाले हैं। दोनों इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी है। हाल ही में दिलजीत और नीरू ने हीरामंडी के फेमस डायलॉग पर एक रील बनाकर शेयर की है जिसने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है।