News: भागलपुर से बाईपास टी .ओ .पी. जगदीशपुर क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। जो कि टी. ओ . पी. से 500 मीटर से श्रिवान गांव की घटना है। (News) बच्ची का नाम नैरा 5 वर्ष की थी, उसके पिता मो. गुफरान है वह ओटो डाइबर है और उसकी मां घर -घर जाकर काम करती है। बच्ची तालाब के किनारे खेल रही थी और अचानक से उसका पैर फिसल गया और तालाब में गिर गई, उस बच्ची के घर वाले सभी काम पर चले गए थे हर रोज की तरह। जब आए तो बच्ची को खोजने लगे ग्रामीण बोले कि तालाब के पास ही खेल रही थी, (Bihar News) तब उन्हें शक हुआ और तब थाना जाकर बोले लेकिन थाना से कोई सुविधा नहीं मिला तब जाकर पनडुब्बी को10000 रूपए दिए तब जाकर बच्ची को निकाला गया।
News: गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पोखर बहुत पुरानी है लेकिन इसकी खुदाई इस बार ही हुआ है 30 फिट गहरी। (News) तालाब वहीं के मुखिया का है। ग्रामीणों को कहना है कि तालाब को खेरा किया जाए कि फिर ऐसी घटना नहीं हो पाए , इससे गुस्सा में आकर सभी ग्रामीणों ने सड़क जाम किया गया तब इसकी सूचना मिलते ही टी.ओ.पी. थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एस बी प्रसाद थानाध्यक्ष ने बोले है कि इसकी पूरी तरह से जांच की जाएगी और करवाई कि जाएगी।
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। (News) सूचना मिलने पर टीओपी थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष एसबी प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।