
Pakistan News: पाकिस्तान में इन दिनों हाई लेवल बैठकें चल रही है। जिसके बाद सियासी तूफान मचा हुआ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने बयान को खारिज कर दिया। वहीं राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ सैयद असीम मुनीर के बीच लगातार उच्चस्तरीय बैठकों का दौर जारी है।
इन हाईलेवलों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। हर तरह यही अटकलें लगायी जा रही हैं कि पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा फेरबदल होने वाला है। (Pakistan News) संभावना यह भी जतायी जा रही है कि जरदारी इस्तीफा दे सकते हैं या फिर देश में संसदीय प्रणाली को खत्म कर राष्ट्रपति प्रणाली शुरू की जा सकती है।
Pakistan News: असीम मुनीर ने की पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास पर बीते दिन शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर की काफी देर तक बातचीत हुई। इससे पहले असीम ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से भी मुलाकात की थी। (Pakistan News) ताबड़तोड़ बैठकों के बाद यह अटकलें तेज हो गयी हैं कि कहीं असीम मुनीर आसिफ अली जरदारी की जगह तो नहीं लेने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में यह भी आशंका जतायी जा रही है कि पाकिस्तान के संविधान में 27वां संशोधन हो सकता है। साथ ही राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे में असीम मुनीर का राष्ट्रपति पद के लिए रास्ता साफ नजर आ रहा है।
जरदारी के इस्तीफा की खबर अफवाह
हालांकि मंगलवार को पूरे दिन चली हाईलेवल बैठकों से सियासी घमासान मचा रहा। लेकिन बाद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने राष्ट्रपति जरदारी के इस्तीफे और सेना प्रमुख के उत्तराधिकारी की बात का नकार दिया। उन्होंने कहा कि बैठक में यह मुद्दा उठा जरूर था। (Pakistan News) लेकिन उन्होंने ऐसी किसी भी खबर को निराधार बताया। आसिफ ने बताया कि बैठक के दौरान राष्ट्रपति को सभी घटनाक्रमों की जानकारी दी गयी थी। उन्होंने यह भी कहा कि यह असामान्य नहीं है कि प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ कई मुद्दों पर बातचीत के लिए सप्ताह में एक बार से ज्यादा मुलाकात करें। वैसे भी आर्मी चीफ असीम मुनीर की राजनीति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं हैं।