PM Modi Schedule Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ‘इंडियाज़ टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। वह इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ते हुए ₹1.25 लाख करोड़ की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही, इस अवसर पर वह कार्यक्रम में शामिल युवाओं को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी वंचित वर्गों को ऋण सहायता के लिए राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क वाले एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
PM Modi Schedule Today : सेमीकंडक्टर को वैश्विक केंद्र में स्थापित करना

पीएम मोदी की परिकल्पना भारत को सेमीकंडक्टर की डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है, ताकि देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिले। इस परिकल्पना के अनुरूप धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (डीएसआईआर), गुजरात में सेमीकंडक्टर फेब्रीकेशन सुविधा निर्माण; मोरीगांव असम में आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओएसएटी) सुविधा और साणंद गुजरात में आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओएसएटी) सुविधा के लिए आधारशिला रखी जा रही है।
PM Modi Schedule Today : धोलेरा में खुलेगा फेब्रीकेशन सेंटर

भारत में सेमीकंडक्टर फैब्स की स्थापना के लिए संशोधित योजना के तहत धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (डीएसआईआर) में सेमीकंडक्टर फेब्रीकेशन सुविधा, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) द्वारा स्थापित की जाएगी। कुल 91,000 करोड़ रुपये के निबेश के साथ यह देश का पहला वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब होगा। वहीं, असम के मोरीगांव में आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओएसएटी) सुविधा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) द्वारा सेमीकंडक्टर असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) के लिए संशोधित योजना के तहत स्थापित की जाएगी। इसका कुल निवेश लगभग 27,000 करोड़ रुपए है।

PM Modi Schedule Today : साणंद में ओएसएटी प्लांट होगा स्थापित
गुजरात के साणंद में आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओएसएटी) सुविधा, सेमीकंडक्टर असेंबली, परीक्षण, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) के लिए संशोधित योजना के तहत सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा स्थापित की जाएगी। इसका कुल निवेश लगभग 7,500 करोड़ रुपये होगा।

PM Modi Schedule Today : सरकार का ये है उद्देश्य

इन सुविधाओं के जरिए सेमीकंडक्टर इको-सिस्टम दृढ़ होगा और भारत में इसकी जड़ें मजबूत हो जाएंगी। ये इकाइयां सेमीकंडक्टर उद्योग में हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगी और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार आदि जैसे संबंधित क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगी।
PM Modi Schedule Today : पीएम-सूरज पोर्टल का भी होगा उद्धाटन
इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शाम 4 बजे प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी पीएम-सूरज पोर्टल का शुभारंभ वर्जुअली रूप से करेंगे। यह एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करना है। देश भर में पात्र व्यक्तियों को बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी)-सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) और अन्य संगठनों के माध्यम से ऋण सहायता उपलब्ध करवाना है।
Comments 1