Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में हिट एंड रन का अनूठा मामला सामने आया है.(Prayagraj News) यहां मंदिर के बाहर पूजा कर रही एक महिला को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया.गंभीर रूप से जख्मी महिला के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.मंदिर के बाहर पूजा कर रही महिला को कार से कुचले जाने की घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.मौत का लाइव सीसीटीवी वीडियो दिल दहला देने वाला है.प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में कार को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.आरोपी ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.
यह घटना संगम नगरी प्रयागराज के कीडगंज इलाके में बृहस्पतिवार की रात की है.यहां रात करीब 9:30 बजे बीना शर्मा नाम की 50 साल की महिला शिव मंदिर के बाहर पूजा कर रही थी, तभी एक हेक्टर कार तेजी से आई और उसने महिला श्रद्धालु को कुचल दिया. (Prayagraj News) महिला श्रद्धालु बीना शर्मा कार में फंसकर कुछ दूर दूर तक घिसटती रही. (Prayagraj News) वहीं पुलिस ने मौके से पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उसे वापस परिजनों को सौंप दिया गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया.
Prayagraj News: पुलिस के सामने लोगों ने किया हंगामा
दिल दहला देने वाली इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंपा गया तो वह स्थानीय लोगों के साथ सड़कों पर उतर आए.लोगों ने कुछ देर के लिए हंगामा करते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की. (Prayagraj News) वहीं महिला की मौत से पूरे इलाके में लोगों काफी गुस्से में थे. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी.