Raebareli Accident : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जनपद में तेज़ रफ़्तार इनोवा कार ने एक बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। दंपति की बाइक कार के बोनट में फंस गई और इनोवा कार का ड्राइवर उसे तीन किलोमीटर तक घसीटता ले गया। स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार दंपत्ति और मासूम बच्चे को सीएचसी लाया गया जहां से तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाइक सवार वीरेंद्र कुमार की जिला अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Raebareli Accident : कार ने बाइक को रौंदा
जानकारी के मुताबिक डलमऊ के रहने वाले वीरेंद्र यादव अपनी पत्नी रूपल और पांच साल के पुत्र अनुराग के साथ रायबरेली शहर से घर जा रहे थे, तभी रेल कोच फैक्ट्री के पास लालगंज की तरफ से आ रही इनोवा कार ने बाइक सवार दंपत्ति को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बाइक कार के बोनट में फंस गई। इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी।
Raebareli Accident : ड्राइवर गिरफ्तार
इन्नोवा के ड्राइवर ने कार नही रोकी। तीन किमोमीटर तक बाइक सवार को को घसीटते हुआ ले गया। जब कार रुकी तो स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और घायलों को पहले सीएचसी फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले वीरेंद्र यादव की मौत हो गयी, जबकि पत्नी और बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। लालगंज एसओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक करवाई की जा रही है।